सीक्वेंस साड़ी के साथ पहनें इस तरह के स्टाइलिश ब्लाउज

सीक्वेंस साड़ी का स्टाइल इन दिनों काफी ट्रैंड में आप इस साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी कर आपको इसको और फैशनेबल बना सकती हैं

आप देख सकते हैं उर्मिला ने हॉल्‍टर नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया हुआ है, जिसमें सीक्‍वेंस का ही काम किया गया है। अगर आप भी इस तरह की साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो बाजार में आपको इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी  

आप भी यदि गोल्‍डन साड़ी कैरी करना चाहती हैं, तो सीक्‍वेंस वर्क वाली साड़ी भी आप कैरी कर सकती हैं. साड़ी के साथ काजोल ने टर्टल नेकलाइन वाला ब्‍लाउज कैरी किया है 

कृति सेनन की तरह साड़ी को आप किसी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं . आप ब्रालेट ब्‍लाउज या हॉलटर नेकलाइन वाले ब्‍लाउज के साथ ही इस साड़ी के साथ ट्यूब स्‍टाइल भी ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं 

ईशा अंबानी की तरह इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल लुक वाला स्‍पोर्ट ब्रा ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप इस तरह की साड़ी के साथ लइटवेट ज्‍वेलरी पहन सकती हैं और लाइट मेकअप भी कर सकती  

कियारा आडवाणी की साड़ी की तरह आप इस तरह की साड़ी को पार्टी में कैरी कर सकती हैं आप इस साड़ी पर ब्रा लेट ब्लाउज पहन  सकती हैं

अगर आपकी सीक्वेंस साड़ी हैवी है तो उसके साथ आप स्क्वेयर डिजाइन वाले ब्लाउज को डिजाइन क्रिएट कर सकती हैं। इससे (ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन) आपकी साड़ी भी अच्छे से हाइलाइट होगी साथ ही आप कंफर्टेबल भी फील करेंगी