होलिका दहन की राख का क्या करें 

होलिका दहन की राख कई तरह के दोष, रोग मिटाने में कारगर है 

इस चमत्कारी मुठ्‌ठीभर राख के इस्तेमाल से बंद किस्मत के ताले खुल जाते हैं, गरीब को भी ये धनवान बना देती है. जानें होलिका दहन की राख के उपाय 

जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है उन्हें होलिका दहन की राख शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. 

शनि के दुष्प्रभाव 

धन संकट से जूझ रहे हैं, पैसा हाथ में नहीं टिकता तो होलिका की राख को एक लाल कपड़े में लपेट कर उसे अपनी तिजोरी में रखें.कहते हैं इससे पूरे सालभर बरकत बनी रहती है. गरीबी दूर होती है. मां लक्ष्मी सदा घर में वास करती हैं 

राख करेगी मालामाल 

परिवार में तनाव का माहौल है तो होलिका दहन के अगले दिन प्रात: काल चुपके से थोड़ी सी राख को घर के हर कोने में छिड़क दें. मान्यता है घर की नेगेटिव एनर्जी का  नाश होता है. सुख-समृद्धि आती है 

घर में नेगेटिविटी 

परिवार का कोई व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है तो होलिका दहन से अगले माह की पूर्णिमा तक रोजाना उसे होलिका की राख का टीका लगाएं 

एक चुटकी राख देगी बड़ा लाभ 

साथ ही रोजाना एक चुटकी राख रोजाना पानी में डालकर स्नान करें. मान्यता है इससे गंभीर रोग भी समाप्त होने लगता है. नवग्रह प्रसन्न रहते हैं