सैफ और करीना का क्या होगा तलाक, सैफ ने हटाया करीना के नाम का टैटू 

सैफ और करीना बॉलीवुड की मोस्ट लवली कपल में से एक हैं 

जल्द ही दोनों की शादी को 12 साल पूरे हो जायेंगे 

जब सैफ अली खान करीना कपूर को डेट कर रहे थे तभी उन्होंने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू बनवाया था 

लेकिन अब सालों बाद सैफ ने अपने हाथों पर बने टैटू को मोडीफाई करवा लिया है 

सैफ की टैटू की तस्वीर सामने आने के बाद  सवाल उठ रहे हैं कि क्या करीना और सैफ अलग हो गए हैं 

हाल ही में सैफ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए उनके बदले हुए टैटू की फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है 

इस फोटो के सामने आने के बाद लोगों का यह मानना है कि करीना और सैफ अलग होने वाले हैं 

वहीं ये भी आशंका जताई जा रही है कि किसी फिल्म के लिए सैफ ने अपना टैटू चेंज किया है