जब एक गाने के कारण बढ़ गई थी माधुरी दीक्षित की मुश्किलें 

90 के दशक से लेकर आज तक माधुरी दीक्षित का जलवा बरकरार है 

एक वक्त था जब हर किसी लड़के की ख्वाहिश थी कि उसकी पत्नी माधुरी दीक्षित की तरह हो 

खूबसूरती के साथ-साथ उनकी डांसिंग स्किल और एक्टिंग बेमिसाल है 

उन्होंने सिनेमा जगत को बहुत सारी बेहतरीन फिल्में दीं. जिनका जिक्र आज भी लोगों की जुबां पर रहता है 

इनमें से ही एक फिल्म रही खलनायक. साल 1993 में रिलीज हुई खलनायक उस वक्त की सुपरहिट फिल्म रही.

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में थी जबकि संजय दत्त ने विलेन का किरदार निभाया था 

फिल्म का मशहूर गाना चोली के पीछे क्या है आज भी शादी-ब्याह में खूब बजता है 

लेकिन जिस वक्त ये गाना रिलीज हुआ था. उस दौर में खूब बवाल हुआ. इस गाने को गाने को रेडियो और टीवी पर बैन तक कर देने की मांग की गई थी 

इस गाने का मामला दिल्ली की अदालत तक जा पहुंचा था. लेकिन कोर्ट ने मामला ये बोलकर खारिज कर दिया था कि गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.  

विवादों में रहने के बाद भी 'चोली के पीछे क्या है' के पहले रिलीज के हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट बिक गए थे.  

ये गाना आज भी माधुरी दीक्षित के करियर का सबसे हिट गाना है