हीरामंडी में 'आलमजेब' का किरदार काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. इस किरदार को संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सहगल ने निभाया है
एक इंटरव्यू में शर्मिन ने बताया कि सलमान खान ऐसे सेलिब्रेटीज हैं जिनसे वो पहली बार मिली थीं
साल 1999 में जब सलमान खान संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल चुके कर रहे थे उस वक्त शर्मिन की मुलाकात सलमान खान से हुई थी
तब सलमान शर्मिन के पास आए और पूछा मुझसे शादी करोगी तो तपाक से शर्लिन ने ना बोल दिया था
जब सलमान खान शर्मिन से मिले थे उस वक्त शर्मिन दो या तीन साल की छोटी सी बच्ची थीं
साल 2023 में शर्मिन सहगल ने बिजनेसमैन अमन मेहता के साथ शादी रचाई
फिलहाल शर्मिन हीरामंडी में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं