जब खुले में श्वेता तिवारी ने नहाकर मचा था दिया था हंगामा 

43 साल की उम्र में भी श्वेता तिवारी बहुत ही खूबसूरत और जवां लगती हैं. वो अपने बोल्ड अंदाज से हमेशा फैंस को सरप्राइज   करती रहती हैं 

एक बार श्वेता नेशनल टीवी पर बिकनी में नहाते हुए  नजर आयी थीं

साल 2009 में रियलिटी शो इस जंगल से मुझे बचाओ में  श्वेता को बिकनी में नहाते हुए देखा गया था 

हालांकि श्वेता को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया गया था 

अब भी श्वेता अपनी तस्वीरें हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, 

श्वेता का फिटनेस इतना कमाल का है की उन्हें देखकर कोई भी दीवाना हो जाये

श्वेता तिवारी को रियलिटी शो बिग बॉस और इस जंगल से बचाओ, खतरों के खिलाड़ी   जैसे शोज में देखा गया है. इसे अलावा वो बालवीर, मेरे डैड की दुल्हन, मैं हूं अपराजिता, परवरिश, नागिन जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.