जब बेरोजगार थी टीवी की ये हॉट एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा लगभग 4 साल बाद नए शो 'सुहागन चुडैल' से कमबैक कर रही हैं. 

निया को लंबे समय के बाद टीवी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में निया शर्मा की गिनती होती हैं. 

निया को एक हजारों में  मेरी बहना सीरियल से पहचान मिली थी 

निया को 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' जैसे टीवी शोज में भी देखा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक टाइम ऐसा था जब निया शर्मा बेरोजगार थीं 

निया ने बताया कि 9 महीनों तक उनके पास कोई काम नहीं था. उस समय में वह मुंबई में अकेली रहती थी और वह बिल्कुल नई थी.  

कुछ समय के बाद उन्होंने खुद पर फोकस किया और काम पर वापसी की 

निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस उनके पोस्ट पर प्यार लुटाते हैं 

टीवी की दुनिया में निया शर्मा का बड़ा नाम है. चार सालों के लंबे गैप के बाद वो टीवी पर  वापसी कर रही हैं 

इस शो में निया एक्टर जैन इबाद खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती हुईं नजर आएंगीं.