किस बल्ड ग्रुप पर ज्यादा आकर्षित होते हैं मच्छर

शाम होते ही मच्छर अटैक करना शुरु कर देते हैं लाख कोशिशों के बावजूद यह काटते हैं

वैज्ञानिकों का मानना है कि मच्छर का काटना आपके जीन्स पर निर्भर करता है

बता दें कि नर मच्छर इंसानी खून नहीं पीते हैं ये केवल फूलों का रस पीते हैं जबकि मादा मच्छर ही डंक मारती है

शाम होते ही मादा मच्छर शिकार की तलाश मे निकल पडती है। तब तक घूमती है जब तक शिकार मिल नहीं जाता। यह खड़े पानी के अन्दर अंडे देती है 

साइंस का मानना है कि जो लोग एल्कोहॉल ज्यादा पीते हैं उनके शरीर में इथेनॉल की मात्रा बढ़ जाती है जिससे मच्छर आकर्षित होते हैं 

एक अन्य रिसर्च के मुताबिक, मच्छर गहरे रंगों के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. अगर आपने सफेद कपड़ा पहना है तो वे कम आकर्षित होंगे 

O' ब्लड ग्रुप वालों को ज्यादा परेशान करते हैं मच्छर

कुछ मेडिकल साइंटिस्ट का ये भी मानना है कि जिनका ब्लड ग्रुप 'O' होता है उनके खून के प्रति मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं 

ऐसे लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं. इसके अलावा शरीर की गंध, पसीने की महक जैसे फैक्टर्स से भी मच्छर प्रभावित होते हैं 

आपकी स्किन साफ रहेगी तो मच्छर कम आकर्षित होंगे

अगर आपकी स्किन पर बैक्टीरिया मौजूद है, जो दिखाई नहीं देते हैं, तो मच्छर ज्यादा आकर्षित होंगे

मेडिकल साइंस का ये भी मानना है कि मच्छर कार्बन डाय-ऑक्साइड के प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं