War 2 से ऋतिक रोशन का लुक वायरल होने पर क्यों मचा हडकंप
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म वॉर 2 की शूटिंग इन दिनों मुंबई में चल रही है
फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स फिल्म के हीरो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ फिल्माए जा चुके हैं
इस शेड्यूल में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ अयान एक बहुत तड़कता भड़कता डांस नंबर भी शूट करने वाले हैं
इस शूटिंग के बीच में फ्रांस के काउंसल जनरल जौ मार्क सेहे शाहले के सेट पर पहुंचे
उनके साथ ऋतिक रोशन की तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने की घटना से फिल्म ‘वॉर 2’ में काम कर रहे दूसरे कलाकारों और तकनीशियनों में काफी रोष बताया जा रहा है
अब इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. फिल्म के कलाकार फिल्म के सेट पर फोटो खिंचा सकते हैं तो फिर उनके फोन शूटिंग पर पहुंचते ही क्यों जमा करा लिए जाते हैं
यशराज फिल्म्स की फिल्मों की शूटिंग पर सख्त अनुशासन रहता है .
हर कलाकार और तकनीशियन बिना कंपनी की अनुमति के फिल्म की कोई फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर साझा नहीं कर सकते.