इस जनजाति की मदद से पूरी दुनिया में बनती है सांप काटने की  दवा

सांप को दुनिया का सबसे जहरीला जानवर माना जाता है इसलिए देखते ही लोग डर जाते हैं

किंग कोबरा, करैत, ब्‍लैक माम्‍बा, रसेल वाइपर जैसे सांपों का जहर बहुत खतरनाक होता है 

लेकिन एक एक ऐसी जनजाति भी है, जो इन जहरीले सांपों का जहर निकालती है 

इरुला जनजाति के लोग ना सिर्फ सांप को खिलौनों की तरह उठाते हैं, बल्कि बहुत आसानी से उनका जहर निकालकर इकट्ठा भी कर लेते हैं 

इरुला जनजाति दक्षिण भारत में पाई जाती है. इस जनजाति के लोग सदियों से सांपों का जहर इकट्ठा करने का काम कर रहे हैं 

इरुला जनजाति के लोग सांप का जहर निकालने के लिए उनकी गर्दन को जोर से दबाते हैं. इसके बाद उनका मुंह खुलने पर उनके दांत एक जार में अटका देते हैं 

गर्दन दबाने से गुस्‍से में आया सांप जहर उगलना शुरू कर देता है. इसी जहर को इरुला जनजाति के लोग इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं 

वैज्ञानिक इरुला जनजाति से सांपों का जहर लेकर उससे सांप के काटने पर लगाया जाने वाला एंटी-वेनम इंजेक्‍शन बनाते हैं