40 साल की उम्र के बाद महिलायें जरुर करायें ये टेस्ट

महिलाओं में उम्र के साथ-साथ हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ने लगती है

ऐसे में  अपनी हेल्थ पर ध्यान दें और जरूरी टेस्ट करवाने में लापरवाही न करें 

40 साल की उम्र के बाद महिलायें ये टेस्ट जरुर करायें

पेल्विक जांच और पैप स्मीयर

40 वर्ष क उम्र तक पहुंचने के बाद, पेल्विक जांच, पैप स्मीयर और एचपीवी टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है

ब्रेस्टकैंसर टेस्ट 

उम्र के साथ ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ता है, इसलिए हर महिलाओं को मैमोग्राम/अल्ट्रा सोनोग्राफी करानी चाहिए 

हड्डियों का टेस्ट 

आप एक महिला हैं, तो पुरुषों की तुलना में आपको ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा ज्यादा होता है

थाइराइड टेस्ट

महिलाओं में पुरुषों की तुलना में थायराइड का रिस्क ज्यादा होता है. साल में एक बार  थायराइड प्रोफाइल टेस्ट  करने की सलाह दी जाती है

CBC Test

ज्यादातर महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी देखने को मिलती है.  इसलिए महिलाओं को सीबीसी टेस्ट जरूर कराना चाहिए 

जेनेटिक टेस्ट

Genetic Test में जेनेटिक बीमारियों का पता लगाया जाता है