इस खूबसूरत से आयरलैंड पर रहने पर मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए

अगर आप आइलैंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और आपको एक ऐसा आइलैंड मिल जाए जहां रहना खाना सबकुछ मुफ्त हो और तो और जहां जाने पर आपको ही पैसे मिले 

लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है, यदि आप इस शर्त में फिट बैठते हैं तभी इस आइलैंड पर जा सकते हैं 

ये आइलैंड स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट पर बसा हुआ है जिसका नाम उइस्ट और बेनबेकुला है 

इस आइलैंड पर फिलहाल 40 लोग रहते हैं लेकिन गर्मियों में यहां बहुत सारे टूरिस्ट आने की संभावना है. जिसे देखते हुए यहां प्रशासन ने कुछ पोस्ट निकालीं है 

इस आइलैंड पर डॉक्टरों के लिए जॉब निकाली गई है. जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये सैलरी दी जाएगी. ऐसे में इस नौकरी को पाने के लिए आपको डॉक्टर होना जरूरी है 

यदि आप मेडिकल प्रैक्टिशियन हैं तो इस द्वीप पर आपका स्वागत है 

इस नौकरी को पाने पर आपको 8 लाख रुपये ट्रांसफर एलाउंस, 1.3 लाख रुपये वर्किंग एलाउंस और 11 लाख रुपये गोल्‍डन एलाउंस अलग से मिलेगा 

इस द्वीप के ह‍िसाब से यह अध‍िकतम सैलरी होगी. सबकुछ जोड़ा जाए तो यहां प्रत्‍येक डॉक्‍टर को लगभग 1.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. उसे हफ्ते में महज 40 घंटे काम करना होगा