CM Bhajanlal Sharma ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

CM Bhajanlal Sharma: जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित, नियुक्ति पत्र पाकर कर्मयोगियों के खिले चेहरे, मुख्यमंत्री व राज्य सरकार का जताया आभार

CM Bhajanlal Sharma की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र और बधाई संदेश सौंपे। कार्यक्रम के तहत वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के लगभग 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही, लगभग 31 हजार करोड रुपए के 76 हजार से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर प्रदेशवासियों को विकास की सौगातें दी गई।
राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत एवं विधायक सूरसागर श्री देवेंद्र जोशी की अध्यक्षता में रविवार को जोधपुर के ​डॉ. एस.एन. मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में वर्चुअली जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र देकर लाभान्वित किया। एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

जिले के 519 नव नियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र किए गए वितरित —

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम के तहत जोधपुर जिले में नव चयनित 519 युवाओं को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों ने पांच नव नियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र देकर लाभान्वित किया। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 195, वित्त विभाग के 188 एवं गृह विभाग के 136 सहित कुल 519 नवनियुक्त कर्मयोगियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

311.73 करोड़ रूपये के 739 विकास कार्यो का किया गया लोकार्पण व शिलान्यास —

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से जोधपुर जिले में राशि रूपये 311.73 करोड़ के 739 विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
Exit mobile version