राज्यराजस्थान

Education Minister Madan Dilawar ने दी शिक्षक दिवस की अग्रिम बधाई

Education Minister Madan Dilawar

Education Minister Madan Dilawar ने प्रदेश के शिक्षकों को शिक्षा दिवस की अग्रिम बधाई दी है। श्री दिलावर मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित वीसी के माध्यम से संयुक्त निदेषक, स्कूल षिक्षा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समसा, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक तथा प्रारम्भिक, प्राचार्य, डाईट, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समसा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी, समसा, पंचायत प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी, शहरी संकुल प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने 5 सितम्बर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लाइव कार्यक्रम में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर को ही प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे।
उन्होंने एक से 15 सितम्बर तक आयोजित स्वच्छता पखवाडे़ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। यह कार्यक्रम किसी पखवाड़े तक सीमित न रहकर दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए।
उन्होंने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत 7 जिलों द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधारोपण करने की तहे दिल से प्रशंसा की। सवाई माधोपुर में 146.28 प्रतिशत, जयपुर में 123.89 प्रतिशत, झुंझुनू में 120.29 प्रतिशत, कोटा में 114.63 प्रतिशत, करौली में 105.16 प्रतिशत, डूंगरपुर में 103.66 प्रतिशत और दौसा में 101.21 प्रतिशत पौधारोपण हुआ। लगाए गए पौधों की देख भाल के लिए पंचायती राज विभाग का सहयोग लेने तथा प्रखर राजस्थान अभियान 9 सितम्बर से 2 अक्टूबर के दौरान विद्यार्थियों में पठन कौशल के प्रति रूचि जागृत करने के भी निर्देश दिए।
जिन विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है वहां पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन करावें। विद्यालयों तथा खेल मैदानों में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाए।
वीसी के दौरान शाला स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम, षिक्षक सम्मान समारोह, शाला संबलन – विद्यालय अवलोकन, टिकिट्स समाधान, अकादमिक-उपचारात्मक षिक्षण, वर्कबुक एवं वर्कषीट मुद्रण एवं उपयोग की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।
वीसी में राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्री अविचल चतुर्वेदी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा श्री सीताराम जाट सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button