राज्यराजस्थान

Environment minister Sanjay Sharma: पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य में निखार लाने में सार्थक कदम एक पेड़ मां के नाम अभियान

Environment minister Sanjay Sharma

Environment minister Sanjay Sharma ने गुरूवार को अलवर जिले के नगर वन में एक पेड़ मां के नाम अभियान एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संचालित किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक सौन्दर्य में निखार लाने में सार्थक भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह अभियान जन-जन का अभियान है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये कि नगर वन में लगाए गए पौधों का बेहतर तरीके से रख-रखाव करने के साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि बायोलोजिकल पार्क को प्रकृति के अनुकूल विकसित कराया जाए।

 source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related Articles

Back to top button