भारत U19 Asia Cup के खिताबी मुकाबले में पहुंचा, जानिए फाइनल में किस टीम से होगी भिड़ंत?

UAE में ACC मेन्स U19 Asia Cup 2024 के फाइनल में खेलने वाली पहली टीम चुनी गई है। भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है।

IND vs SL, U19 Asia Cup 2024: भारत ने यूएई में ACC मेन्स अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया है। भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में धमाकेदार प्रवेश किया। भारत की इस शानदार जीत में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अहम योगदान दिया। वैभव ने 36 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। श्रीलंका की पहली बल्लेबाजी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 46.2 ओवर में 173 रनों पर गिर गई। टीम इंडिया ने इसके जवाब में शानदार शुरूआत की। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने 91 रनों की साझेदारी की। आयुष म्हात्रे 9वें ओवर में 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने 10वें ओवर में अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया। 10 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था।

बल्लेबाजी में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया।

वैभव सूर्यवंशी शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन चौथे ओवर में प्रवीण मनीषा का शिकार बन गए। इसके बाद सिद्धार्थ सी और कप्तान मोहम्मद अम्मान ने मोर्चा संभालकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। सिद्धार्थ जीत से पहले पवेलियन लौट गए, लेकिन कप्ता और कार्तिकेय ने अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। कप्तान मोहम्मद अमान ने 22वें ओवर में छक्के से जीत दिलाई। इसके साथ ही भारतीय टीम 9वीं बार U19 एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई, जहां उसकी कोशिश 9वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।

फाइनल में किससे मुकाबला होगा?

भारत अब ACC मेन्स अंडर-19 फाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश के विजेता से मुकाबला करेगा। इस मैच के अंत तक बांग्लादेश की टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन बनाए थे। टीम को 35 ओवर में सिर्फ 41 रनों की जरूरत थी, जिससे जीत मिली। भारत को बांग्लादेश से यानी फाइनल में मुकाबला करना होगा। 8 दिसंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में U19 एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। अब देखना होगा कि भारतीय टीम 9वीं बार खिताब जीतने में सफल हो पाती है या नहीं।

Exit mobile version