
Sports Minister Gaurav Gautam: पलवल जिलावासियों ने एक स्वर में लिया ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प
Sports Minister Gaurav Gautam: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के हरियाणा को ड्रग फ्री बनाने के संकल्प के साथ साइक्लोथॉन यात्रा आज ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ संदेश के साथ पलवल से फरीदाबाद के लिए रवाना हो गई। हरियाणा के खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री की ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ मुहिम को शुभकामनाओं के साथ फरीदाबाद के लिए रवाना किया। साइक्लोथॉन में जिलावासियों ने एक स्वर में ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ का संकल्प लिया।
इस मौके पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने प्रदेश की युवा शक्ति को सामाजिक कुरीतियों को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 के विकसित भारत के संकल्प में नशा मुक्ति भी बहुत महत्वपूर्ण कड़ी है। ‘नशा मुक्त’ भारत ही 2047 में ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ भारत बनेगा। भारत को विश्व गुरु व ‘विकसित और आत्मनिर्भर’ बनाने में हमारी भूमिका राम सेतु के निर्माण में गिलहरी के योगदान की तरह होगी। प्रदेश के सभी जिलों से होकर गुजरने वाली यह साइक्लोथॉन नशा मुक्त हरियाणा का संदेश देने में भूमिका निभा रही है।इससे पहले गुरुवार को सुबह साइक्लोथॉन उपमंडल होडल से पलवल पहुंची। उपमंडल होडल से होडल के विधायक श्री हरिंद्र सिंह, एसडीएम होडल बेलीना सहित अन्य गणमान्य लोगों ने साइक्लोथॉन को ढोल-नगाड़ा बजाकर व हरी झंडी दिखाकर पलवल के लिए रवाना किया। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ गांव भीमसीका से लगातार साइक्लोथॉन का नेतृत्व करते हुए साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन के साथ पलवल स्थित महाराणा प्रताप चौक तक पहुंचे।
साइक्लोथॉन के स्वागत में महाराणा प्रताप चौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
खेल मंत्री ने दिलाई नशा मुक्त हरियाणा की शपथ
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आमजन को नशा न करने सहित नशे की बिक्री करने वाले लोगों की सूचना मानस पोर्टल व टोल फ्री नंबर 9050891508 व 1933 पर देने का संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि आज हम सब एकजुट होकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत एक प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त बनाएंगे, क्योंकि परिवर्तन की शुरुआत अंतर्मन से होती है।