Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: दादी-सा अभिरा को खरीखोटी सुनाएंगी, उदाहरण देकर आईना दिखाएगी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के अगले एपिसोड्स में दादी-सा अभिरा को समझाने का प्रयास करेगी। वह अभिरा को आईना दिखाने की कोशिश करेगी, उदाहरण देकर।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के आने वाले एपिसोड्स में अभिरा अपने कमरे में डांस करने लगेगी। उसका बेबी बंप दिखाई देगा। वह गर्भवती महिला की तरह बैठने और चलने लगेगी। वह बच्चे को अरमान की तस्वीर दिखाकर बताएगी कि वह उसका पिता है। फिर डांस करते हुए निकल जाएगी। डांस के दौरान अभिरा गिर जाएगा।

विद्या अभिरा की आवाज सुनकर आ जाएगी। विद्या से छिपकर अभिरा अपने पेट पर लगा तकिया हटाने का प्रयास करेगी। लेकिन विद्या समझ जाएगी। दादी-सा आ जाएंगी, इससे पहले कि विद्या कुछ कहे। दादी, अभिरा को खरीखोटी सुनाने लगेंगी। दादी-सा कहेंगी, ‘तुम्हारा बचपना अब तक नहीं गया। तुम्हे क्या लगता है इस तकिए को लगाने से तुम्हे लगेगा कि तुम्हारे अंदर बच्चा पल रहा है। तुम्हारी कमर में दर्द होने लगेगा। तुम्हारे बाल झड़ने लग जाएंगे। मां नहीं बन सकती तो कम से कम ये मांओं का मजाक तो मत उड़ाओ।’

दादी-सा रुकेंगी नहीं। दादी-सा आगे कहेंगी, ‘अरमान, विद्या को तब तक मां मानता था जब तक उसकी असली मां उसके सामने नहीं आई थी। शिवानी के आते ही अरमान, विद्या को भूल गया। रूही की कोक में जो बच्चा है वो उसे ही पहचानेगा।’ दादी-सा की बात सुनकर अभिरा और विद्या इमोशनल हो जाएंगे। दोनों अपने-अपने कमरे में जाकर रोने लगेंगे।

Exit mobile version