PM Narendra Modi ने पेरिस पैरालंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर सुमित अंतिल को बधाई दी

PM Narendra Modi  ने आज एथलीट सुमित अंतिल को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी।

श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया :

“सुमित का असाधारण प्रदर्शन! पुरुषों की भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई! उन्होंने असाधारण धैर्य के साथ-साथ उत्कृष्टता दिखाई हैं। उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। @sumit_javelin #Cheer4Bharat”

source:  https://pib.gov.in

Exit mobile version