Sports Department ने ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया

Sports Department

Sports Department ने 17 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान, 2024 का शुभारंभ किया, जिसका समापन 2 अक्टूबर, 2024 को होगा। यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है। एसएचएस 2024 की थीम स्वभाव स्वच्छतासंस्कार स्वच्छता” में देश के सभी नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी का समावेश है। इस अभियान के तीन प्रमुख स्तंभ हैं-

एसएचएस-2024 अभियान में, खेल विभाग और इसके अंतर्गत आने वाले संगठन, अर्थात् भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय (एनएसयू), राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा), राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला (एनडीटीएल) और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) एसएचएस-2024 के उद्देश्य को हासिल करने हेतु पखवाड़े के दौरान प्रत्येक नागरिक, समुदाय और संगठन का व्यापक जुड़ाव एवं भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मिलकर साथ-साथ काम कर रहे हैं।

खेल विभाग और उसके संबंधित संगठन 14 सितंबर, 2024 से विभिन्न जागरूकता और स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें देश भर में बड़े पैमाने पर श्रमदान, ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वृक्षारोपण अभियान, अभियान की पूरी अवधि के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आदि शामिल है।

source: https://pib.gov.in

Exit mobile version