झारखण्डराज्य

CM Hemant Soren से नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस०के० जहागीरदार ने मुलाकात की।

CM Hemant Soren से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री एस०के० जहागीरदार ने मुलाकात की।

भेंट-वार्ता के क्रम में मुख्यमंत्री के समक्ष उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार एवं नाबार्ड के बीच जल्द एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ उनकी  विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से श्री एस०के० जहागीरदार ने कहा कि एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात नाबार्ड द्वारा प्राथमिकता के साथ राज्य में ग्रामीण आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु अतिरिक्त फंड उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने “नाबार्ड इन झारखंड” पुस्तक का विमोचन भी किया। इस पुस्तक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नाबार्ड द्वारा राज्य में किए गए विकास कार्यों का पूर्ण ब्यौरा समाहित है।

मौके पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री गौतम कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

source: http://prdjharkhand.in

Related Articles

Back to top button