Forest Minister Sanjay Sharma ने ली बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक

Forest Minister Sanjay Sharma: बजट घोषणाओं को धरातल पर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी पूर्ण मनोयोग से कार्य जुटे

Forest Minister Sanjay Sharma: पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा एवं अलवर जिले के प्रभारी सचिव एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया ने अलवर जिले के मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार में जिले की बजट घोषणाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर बजट घोषणाओं को त्वरित क्रियान्वयन कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले की बजट घोषणाओं पर बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी।

 मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2025-26 का यह बजट राज्य सरकार का सर्वजन हिताय का बजट है, इसे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को समयबद्ध इनका लाभ मिल सके। इस बजट में जिले को अनेक सौगाते दी गई है, जिन्हें धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारी कार्य योजना तैयार कर पूर्ण मनोयोग से कार्य में जुट जाएं। उन्होंने प्रत्येक बजट घोषणा के बारे में विस्तार से चर्चा कर निर्देश दिये कि प्रत्येक विभाग बजट घोषणाओं को लागू करने हेतु कार्य के प्रत्येक चरण की समय सीमा तय कर कार्य को पूर्ण करे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिन बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन की आवश्यकता है उसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी जिला प्रशासन से समन्वय कर भूमि चिन्हित कर आवंटन की कार्यवाही करें। जिन कार्याें में प्रारम्भिक सर्वे, डीपीआर, निविदा आदि प्रक्रिया की जानी है उन्हें अविलम्ब प्रारम्भ करे। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को पूर्ण कराने में राज्य सरकार स्तर के बिन्दुओं से अवगत कराये ताकि उनका समयबद्ध रूप में निराकरण कराया जा सके। उन्होंने बजट 2024-25 की घोषणाओं की क्रियान्विति की विस्तृत समीक्षा कर कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका लोकार्पण कराए तथा प्रगतिरत कार्यों को समय सीमा में गुणवता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करावे।

 मंत्री श्री शर्मा ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर विधायक निधि कोष से शहर के लिए स्वीकृत किए गए 36 ट्यूबवेल व अन्य मदों से स्वीकृत कराए गए 128 ट्यूबवेल्स को शुरू कराने के लिए की गई विभागीय प्रगति की समीक्षा कर उन्होंने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही इन्हें चालू करें ताकि आमजन को पेयजल संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने कंटीजेन्सी प्लान, सबमर्सिबल मोटर व अन्य उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता एवं सिलीसेढ योजना से शहर को मिलने वाले पेयजल की टाइमलाइन का फीडबैक लिया। उन्होंने यूआईटी व नगर निगम के अधिकारियों को शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों एवं चौराहों के सौन्दर्यकरण तथा शहर के श्मशान घाटों को हरियाली थीम पर विकसित करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में जिन चौराहों पर वर्षा जल एकत्रित होता है वहां वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिये, ताकि शहर के भूजल स्तर में वृद्धि हो सके।

उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देश दिये कि बजट घोषणा में स्वीकृत बायोलोजिकल पार्क को जू कम सफारी की तर्ज पर विकसित करावे। उन्होंने यूआईटी, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पूर्ण हो चुके कार्यों एवं प्रारम्भ होने वाले बडे कार्यों को चरणबद्ध रूप से लोकार्पण एवं शिलान्यास करवाने के निर्देश दिये।

प्रभारी सचिव श्री वैभव गालरिया ने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं के साथ अन्य विभागीय विषय जो राज्य सरकार स्तर के हैं से अवगत कराएं, ताकि उनका निराकरण समयबद्ध रूप से करवाया जा सके।

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बजट 2025-26 की बजट घोषणाओं पर जिले में चरणबद्ध रूप से समय सीमा तय कर प्रारम्भ किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया तथा उन्होंने विगत बजट 2024-25 की प्रगति से अवगत कराकर पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जिले में बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन बैठक दिये गये निर्देशों के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में ही कराया जाएगा।

बैठक में रामगढ विधायक श्री सुखवंत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव नैन, एडीएम प्रथम श्री मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, यूआईटी सचिव सुश्री धीगदे स्नेहल नाना, डीएफओ अलवर श्री राजेन्द्र सिंह हुड्डा, डीएफओ सरिस्का श्री अभिमन्यु सिंह सहारण, उपखण्ड अधिकारी अलवर श्री यशार्थ शेखर, नगर निगम आयुक्त श्री जितेन्द्र सिंह नरूका, जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता, जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता श्री भवानी सिंह शेखावत, पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियन्ता श्री भूरी सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता श्री सुधीर पाण्डे, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता श्री संजय खत्री, सीएमएचओ डॉ. योगेन्द्र कुमार, पीएमओ श्री सुनिल चौहान सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Exit mobile version