PM Narendra Modi ने ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड’ के प्रति लॉकहीड मार्टिन की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
PM Narendra Modi ने रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लॉकहीड मार्टिन की ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की परिकल्पना को साकार करने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।
लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जिम टेक्ले ने गुरुवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया:
“@लॉकहीडमार्टिन के सीईओ जिम टेक्ले ने प्रधानमंत्री @नरेंद्रमोदी से मुलाकात की। लॉकहीड मार्टिन भारत-अमेरिका एयरोस्पेस और रक्षा औद्योगिक सहयोग का एक प्रमुख साझेदार है। हम ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में इसकी प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं।”
CEO of @LockheedMartin, Jim Taiclet met Prime Minister @narendramodi. Lockheed Martin is a key partner in India-US Aerospace and Defence Industrial cooperation. We welcome it’s commitment towards realising the vision of ‘Make in India, Make for the World.’ https://t.co/15PuZ7a8JG
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2024
source: https://pib.gov.in