
Kangana slap scandal:बीते दिनों, नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया था। इस थप्पड़ से कंगना काफी चर्चा में आई। 2 दिनों तक यह बहस मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर हावी रही।
अब एक व्यक्ति ने इस थप्पड़ की खुशी में ऐसा कुछ किया कि लोग उसे साधुवाद देने लगे। बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान (केआरके) ने अपने ट्विटर खाते पर इसका वीडियो शेयर कर वायरल किया है। चिलचिलाती गर्मी में बीच सड़क पर इस खुशी से फूले नहीं समा रहे इस व्यक्ति ने लड्डू खिलाकर लोगों का मुंह मीठा कराया.
बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने अपने ट्विटर खाते पर एक वीडियो शेयर किया है। काली टीशर्ट पहनकर एक युवक सड़क सिग्नल पर लड्डू बांट रहा है। ये व्यक्ति कार के पास आता है जब कार रुकती है। कार चालक को भी दो लड्डू मिलते हैं। जब कार चालक से पूछता है कि किस खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं तो वो जवाब देता है कि कंगना रनौत को जो थप्पड़ पड़ा है ये उसी की खुशी में लड्डू बांटे जा रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया और पोस्ट होते ही ये वीडियो वायरल हो गया है.
I believe, Kangana Ranaut is the only person in India Jisko Thappad Lagne Ki Khushi Main Log Laddoo Baant Rahe Hain. 🤪🙏🏼 pic.twitter.com/ZBRmDQJw0h
— KRK (@kamaalrkhan) June 8, 2024