राज्यझारखण्ड

Assembly elections 2024: जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Assembly elections 2024: कार्यक्रम में मौजूद पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने भी पदाधिकारियों के साथ साझा किये चुनावी अनुभव

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों का मोहराबादी स्थित सिविल सेवा अधिकारी संस्थान में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षक (रिसोर्स पर्सन) के रूप में नामित पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री आरिज आफताब भी पहुंचे हुए थे। उन्होंने झारखंड के पदाधिकारियों को चुनाव से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक अनुभवों से अवगत कराया। इस दौरान उनके द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर ध्यान में रखने वाली महत्वपूर्ण बातों का बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने निर्वाचन के दौरान बुनियादी चुनाव प्रबंधन प्रणाली के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी।

दो प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन के सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने कहा कि इस फेस टू फेस प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के चुनाव संबंधी ज्ञान के संवर्धन तथा उनकी विभिन्न शंकाओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने चुनाव के क्रम में सम्भावित कुछ आम गलतियों (कॉमन एरर्स) पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए निदेशित किया कि इन सब अप्रत्याशित गलतियों से बचने के लिए सभी को पहले से ही सजग रहना होगा ताकि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य को जीरो एरर के साथ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया जा सके। इसके उपरांत विभिन्न निर्वाचन विषयों पर वस्तुनिष्ठ जानकारी हेतु लाईव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को उन्होंने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारियों को ट्रेनिंग एप्लीकेशंस, आदर्श आचार संहिता एवं अन्य विषयों पर भी सारगर्भित जानकारी दी गयी।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के अलावा दोनों अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

source: http://prdjharkhand.in

Related Articles

Back to top button