CM Vishnu Deo Sai के प्रयासों से अंगदान के क्षेत्र में बढ़ रही है जागरूकता

CM Vishnu Deo Sai: 25 वर्षीय  निहाली के अंगदान ने दो ज़िंदगियों को किया रोशन

  • अंगदान के माध्यम से छत्तीसगढ़ में अब तक 146 लोगों को मिला जीवनदान

CM Vishnu Deo Sai के प्रयासों से छत्तीसगढ़ अंगदान एवं  अंग प्रत्यारोपण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में अंगदान को बढ़ावा देने के लिए लगतार प्रयास किये जा रहे हैं । छत्तीसगढ़ में बीते एक वर्ष के दौरान अब तक 146 लोगों को नया जीवन मिला है।  राज्य अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन छत्तीसगढ़,  प्रदेश में सभी अंगों की ज़रूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

हाल ही में गुरुवार की रात डोंगरगढ़ की बेटी निहाली ने अपने अंगदान कर दो लोगों की जिंदगियों को रोशन किया। अंगदान महादान के इस अभियान में डोंगरगढ़ की 25 वर्षीय छात्रा निहाली टेम्भुरकर ने एम्स में अपनी अंतिम सांस से पहले अंगदान का निर्णय लिया था। उसके अंगदान से दो लोगों को डायलिसिस जैसी कष्टदायक इलाज से मुक्ति मिली है। निहाली का पूरा परिवार उसके इस दान से अत्यंत्य गौरवान्वित है और आगे भी लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करने में शासन का सहयोग करने में तत्पर हैं।

स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त सह संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अब तक प्रदेश में 6 सरकारी अस्पतालों तथा 20 निजी अस्पतालों को अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण के लिए पंजीकृत किया गया है। एक वर्ष के दौरान अब तक मृतक अंगदान में 6 मरीज़ों ने 15 लोगों को नया जीवन दिया है। इसके साथ ही जीवित प्रत्यारोपण में 146  मरीज़ों का अंग प्रत्यारोपण किया गया है। अंगदान के अभियान में छत्तीसगढ़ में अब तक लगभग 1140  लोगों ने अंगदान की शपथ ली है। अंगदान को प्रेरित करने के लिए शासन की तरफ से विभिन्न  जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ।

Source: https://dprcg.gov.in

Exit mobile version