वन एवं पर्यावरण मंत्री Sanjay Sharma ने किया यातायात नियमों की पालना एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन

Sanjay Sharma: जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने अलवर में यातायात नियमों की पालना एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन किया।
वन मंत्री श्री संजय शर्मा ने सचेत युवा संघ के यातायात नियमों की पालना एवं जागरूकता संबंधी कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आमजन को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ अन्य यातायात नियमों की जानकारी होना बेहद आवश्यक है। जीवन अनमोल है अतः यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहकर ही सुरक्षित यात्रा की जा सकती है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमों के अनुसार ही वाहन चलाए।

जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना

मंत्री श्री शर्मा ने अपने कार्यालय पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक परिवेदना के निस्तारण की सूचना परिवादी को दें। परिवेदनाओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर सख्त कार्रवाई।

एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने पत्रकार अश्विनी यादव के जन्मदिवस के उपलक्ष्य उनके शुभचिंतकों द्वारा मोती डूंगरी स्थित राजीव गांधी पार्क में ‘एक पेड मां के नाम अभियान’ के तहत पौधारोपण की पहल की सराहना की। उन्होंने पौधा लगाकर शुभकामनायें दी।
उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने और अपने परिजनों के जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाकर धरती माँ के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित एक पेड मां के नाम अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान बन चुका है जिसमें सभी व्यक्ति अपनी भागीदारी निभाकर धरती मां के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित कर रहे हैं। राजस्थान सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए हरियालो राजस्थान के तहत प्रदेशभर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि इस अभियान के तहत अपनी मां के नाम का एक पेड अवश्य लगाएं।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
Exit mobile version