CM Bhajanlal Sharma करेंगे एक लाख लखपति दीदी का सम्मान

CM Bhajanlal Sharma : राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन शनिवार को, लाडो प्रोत्साहन योजना की पहली किश्त होगी जारी

CM Bhajanlal Sharma के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश की आधी आबादी बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार (14 दिसम्बर) को उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन में शिरकत करते हुए प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें देंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शर्मा एक लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे। साथ ही, श्री शर्मा 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फण्ड हस्तांतरण एवं महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी करेंगे। कार्यक्रम में सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का वर्चुअल शुभारंभ भी किया जाएगा।
इसी प्रकार, 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण, आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमाण्ड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना तथा महिलाओं को आपातकाल में 24ग्7 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन एप का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री शर्मा लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति (कुल 1 हजार आंगनबाड़ी) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (कुल लाभार्थी 17 लाख) का शुभारंभ भी करेंगे। श्री शर्मा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 1 हजार 500 रुपये की अतिरिक्त किश्त (कुल लाभार्थी 70 हजार महिलाएं), लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी 2 हजार 500 रुपये की प्रथम किश्त (कुल लाभार्थी एक लाख) और मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना (एनएफएसए लाभार्थी) का शुभारंभ करते हुए 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित करेंगे।
source: http://dipr.rajasthan.gov.in
Exit mobile version