Jharkhand News
Jharkhand News: स्टेक होल्डरों में अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा बुधवार को पलाश सभागार में राज्य के स्टेक होल्डरों के साथ हैण्ड होल्डिंग-सह-अंतर्वार्ता कार्यक्रम का आयोजन पर्षद के अध्यक्ष श्री शशिकर सामान्ता की अध्यक्षता में की गई।
इस कार्यक्रम में तीन अपशिष्ट के विषय,पहला-ई-वेस्ट मैनेजमेंट, दूसरा, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट और तीसरा, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी पर्षद के श्री कुमार मणिभूषण , पर्यावरण अभियन्ता, श्री कुमार गौरव जैन, पर्यावरण अभियन्ता, श्रीमती प्रतिभा प्रिया, वैज्ञानिक एवं श्री नवनीत कुमार, कनीय शोध फेलो जेआरएफ के द्वारा दी गई।
कार्यक्रम कई सत्र में आयोजित किए गए। प्रत्येक सत्र के पश्चात् स्टेक होल्डरों के प्रश्नों के उत्तर पर्षद के विशेषज्ञों द्वारा दिये गये। दोनों ओर के सुझावों को भी अमल में लाने पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा समय-समय पर अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता हेतु इस प्रकार के आयोजन पूर्व में भी किये जाते रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री आशुतोष, पर्यावरण अभियन्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पर्षद के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कमलाकान्त पाठक,श्री अशोक कुमार यादव,श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, वैज्ञानिक, श्रीमती अमृता मिश्रा, श्री लाल बहादुर चौधरी, लेखा लिपिक एवं सहायकों, श्रीमती रौशनी सिंह,श्री अमित कुमार ठाकुर एवम् श्री राहुल कुमार उपस्थित थे।
source: http://prdjharkhand.in