मध्यप्रदेशराज्य

MP News: एसएसआर जीएसपी के 26 तकनीकी कर्मचारी सिंगापुर के आईटीईईएस में लेंगे प्रशिक्षण

MP News: राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने दल को सिंगापुर किया रवाना, तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त ट्रेनर एसएसआरजीएसपी के युवाओं को देंगे ट्रेनिंग

MP News: संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क में जुलाई माह से प्रारंभ हो रहे एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेट्रॉनिक्स और एडवांस मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेस जैसे 4 महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने के लिये नव चयनित 12 कोर्स हेड, 8 प्रिंसिपल ट्रेनर और 6 ट्रेनर टेक्नीकल का चयन कर सिंगापुर के इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल एजुकेशन एण्ड एजुकेशन सर्विसेस सिंगापुर में 3 सप्ताह का उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण लेंगे।

कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने जीएसपी गोविंदपुरा में शनिवार को प्रशिक्षण पर जा रहे दल के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 जून, 2024 से 28 जून, 2024 तक आयोजित किया गया है।

श्री टेटवाल ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश के युवाओं को उन्नत तकनीकी से रूबरू कराएंगे और आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान देंगे। जीएसपी देश का अग्रणी संस्थान बनकर उभरेगा। श्री टेटवाल ने सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन की मंशा प्रदेश के युवाओं को विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाने में हरसंभव सहयोग करना है। मध्यप्रदेश कौशल विकास परियोजना का उद्देश्य प्रदेश में तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रणाली को सुदृढ़ करते हुए प्रदेश के युवाओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उनके कौशल का विकास कर उनको रोजगार के लिए तैयार करना है।

सचिव, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार श्री संजय गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नव चयनित 26 कोर्स हेड प्रिंसिपल एवं ट्रेनर टेक्नीकल का चयन पारदर्शी प्रक्रिया से किया गया है। सिंगापुर स्थित ITE एजुकेशन सर्विसेज (ITEES), इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (ITE), सिंगापुर की एक सहायक कंपनी द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। ITEES का उद्देश्य तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) में ITE की विशेषज्ञता को साझा करना है। यह प्रशिक्षण SSRGSP के तकनीकी कर्मचारियों को सशक्त बनाने और उन्हें उन्नत तकनीकी कौशल और शिक्षण विधियों में प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि वे उद्योगों द्वारा अत्यधिक मांगे जाने वाले कुशल स्नातक तैयार कर सकें।

श्री गोयल ने बताया कि ग्लोबल स्किल पार्क में एडवांस ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेनिकल टेक्नोलॉजी, एडवांस मेकेट्रॉनिक्स और एडवांस मेकेनिकल एण्ड इलेक्ट्रिकल सर्विसेस की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है, जिसकी अंतिम तिथि 15 जून है। ग्लोबल स्किल्स पार्क, कोर्सेज एवं प्रवेश प्रक्रिया का विस्तृत विवरण वेबसाइट www.globalskillspark.in पर देखा जा सकता है। रजिस्ट्रेशन एवं प्रवेश आवेदन लिंक https://admissions.globalskillspark.in पर क्लिक कर के भी किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग (DTESD&E) के अंतर्गत मध्यप्रदेश कौशल विकास परियोजना में संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल्स पार्क का निर्माण किया गया है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन एण्ड एजुकेशन सर्विसेज, सिंगापुर (ITEES, Singapore) को एजेंसी नियुक्त किया है।

Source: https://www.mpinfo.org/

Related Articles

Back to top button