CM Yogi Adityanath होलिका दहन के पहले भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा में फूल बरसाएंगे, 27 साल से शामिल हो रहे

श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति के सदस्य मनीष पटवा ने बताया कि CM Yogi Adityanath पिछले 27 वर्षों से इसमें भाग ले रहे हैं। इस बार 98वां वर्ष समिति की ओर से मनाया जा रहा है।

CM Yogi Adityanath भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा के पहले होली के उल्लास में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। CM Yogi Adityanath पिछले 27 वर्षों से गोरक्षपीठ की इस प्रथा का पालन कर रहे हैं। यह कार्यक्रम होलिका दहन उत्सव समिति ने पहले भी ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ को मुख्य अतिथि बनाया था। गोरखपुर के लोगों के बीच होलिका दहन से पहले निकलने वाली इस शोभायात्रा में फूलों की पुष्पवर्षा के साथ होली खेलने वाले लोगों में एक अलग ही उल्लास है।

13 मार्च को गोरखपुर के पाण्डेयाबाद में होलिका दहन से पहले ये शोभायात्रा निकाली जाएगी। लेकिन इस बार गोरखपुर के लोग 14 मार्च को पूरे देश के साथ होली मनाएंगे। यही कारण है कि गुरुवार, 13 मार्च को शाम को मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन होगा। CM Yogi Adityanath श्री श्री होलिका उत्सव समिति पाण्डेय होता ने दोपहर 3 बजे भक्त प्रहलाद की शोभायात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे।

1927 से प्रतिवर्ष होलिका दहन

इस 6 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में फूलों की होली होगी. इसके साथ ही गोरखपुर के लोग होली के उल्लास में डूब जाएंगे। समिति भी उनका सम्मान करेगी। विपिन पटवा, श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पांडेयहाता के अध्यक्ष, ने बताया कि पांडेयहाता पर इस बार 98वां वर्ष मनाया गया है। ये कार्यक्रम वर्ष 1927 से चल रहे हैं।

श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति पाण्‍डेयहाता के संगठन मंत्री आशीष गुप्ता ने बताया कि गुरुवार 13 मार्च को दोपहर 3 बजे सीएम योगी आदित्‍यनाथ श्री श्री होलिका दहन उत्सव समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. वे होलिका दहन के कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित होंगे. समिति की ओर से 1927 से होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है

Exit mobile version