Pahalgam Attack: CM रेखा हिमांशी को गले लगाकर भावुक हुईं, शादी के सिर्फ छह दिन और बिखर गए सपने, लेफ्टिनेंट हुए बलिदान

 Pahalgam Attack: दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा तो सब भावुक हो गए। साथ ही, सीएम रेखा गुप्ता ने एयरपोर्ट पर जाकर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि दी।

 Pahalgam Attack: भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, जो जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुआ था, उनका पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली पहुंचा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस दौरान श्रद्धांजलि दी।

वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को गले से लगाकर ढांढस बंधाया। विनय और हिमांशी के परिवार वाले भी भावुक हो गए।

हिमांशी ने अपने पति को भावपूर्ण विदाई दी

वहीं हिमांशी की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी। हर किसी की आंखें इस दौरान हिमांशी को देखकर नम हो गईं। दोनों ने 16 अप्रैल को शादी की थी। बताया गया कि दोनों जम्मू में हनीमून मनाने के लिए जम्मू गए थे।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने रोते हुए कहा कि वह जहां भी रहें खुश रहें, मैं हमेशा वह काम करूंगी जिस पर उन्हें गर्व होगा।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को करनाल, हरियाणा भेजा जाएगा।

बता दें कि जम्मू में आतंकियों ने मंगलवार दोपहर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के बैसरन की वादियों में सुकून के पल बिताने आए पर्यटकों को घूम-घमकर करीब से गोलियां मारीं। इसमें 28 लोगों की मौत और 24 से अधिक घायल हो गए। मृतकों में इजरायल व इटली के दो विदेशी पयर्टकों के साथ देश के अन्य राज्यों के सैलानी और स्थानीय लोग भी शामिल हैं।

 

Exit mobile version