Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत ’आवास मित्र’ हेतु आवेदन आमंत्रित

Pradhan Mantri Awas Yojana

कार्यालय जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माण किये जाने वाले आवासों के लिए हितग्राहियों को तकनीकी मार्गदर्शन देने तथा सामग्री की उपलब्धता में सहायता करने के दृष्टिकोण से 150 हितग्राहियों के लिए क्लस्टर में 01 आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन की सेवा लिये जाने के निर्देश फलस्वरूप, आवास मित्र, समर्पित मानव संसाधन का चयन किया जाना है।

इस संबंध में आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाईप राइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट,कार्यालयीन समय में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा पिन-494449 के पत्ते पर दिनांक 3 सितंबर से 18 सितंबर समय सायं 5.30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला दंतेवाड़ा के वेब साईट https://www.dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा, संबंधित जनपद पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

source: https://dprcg.gov.in

Exit mobile version