Chief Electoral Officer Pankaj Agarwal: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेगा समीक्षा

Pankaj Agarwal

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री Pankaj Agarwal ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों सह जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग 12 व 13 अगस्त को हरियाणा का दौरा करेगा और प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 22 जिलों मे भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियरों द्वारा ईवीएम के पहले स्तर की चैकिंग की जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करें की चैकिंग के दौरान प्रदेश के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।

श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी बीएलओ व निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दें कि उनके पास कोई भी फार्म लम्बित न रहे। वोट बनवाने के लिए फॉर्म-6, वोट कटवाने के लिए फॉर्म-7 तथा पता बदलवाने के लिए फॉर्म-8 भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in तथा विभाग की वेबसाइट www.ceoharyana.gov.in पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, किसी भी प्रकार की सहायता, सुझाव व शिकायत सम्बंधित जिला निर्वाचन या पंजीयन अधिकारी को दी जा सकती है तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अबकी बार विधानसभा चुनाव के लिए 817 पोलिंग बूथ नये बनाए गए और अब प्रदेश में पोलिंग बूथों की संख्या बढक़र 20,629 हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी व्यक्तिगत रूप से पोलिंग बूथों का निरीक्षण करें।

source: https://prharyana.gov.in

Exit mobile version