Deependra Singh Hooda: शाहाबाद की सड़कों पर उतरे, जजपा विधायक ने साथ की कदमताल

Deependra Singh Hooda

रोहतक के सांसद Deependra Singh Hooda ने शाहाबाद में शहीद उधम सिंह के बलिदान दिवस पर उनके मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करके हरियाणा मांगे हिसाब का दूसरा चरण शुरू किया। शाहाबाद से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक रामकरण काला भी दीपेंद्र हुड्डा के साथ शहर की सड़कों पर घूमते दिखे, जो इस समय एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना थी। काला के दोनों बेटे पहले ही कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं। दीपेंद्र की यात्रा में शामिल होकर काला ने कांग्रेस में शामिल होने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।

पदयात्रा शुरू होने से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने शहीद उधम सिंह स्मारक पर उधम सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के पहले चरण में 13 हलकों में मिले जनसमर्थन से उत्साहित दीपेंद्र पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा, लाडवा विधायक मेवा सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ मौजूद रहे.

दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने अब तक जनता के 15 में से एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया है। उनका कहना था कि भाजपा आखिर कब मौन छोड़ देगी और सवालों के जवाब देने से बचेगी। दीपेन्द्र ने बताया कि आज तहसील में काम नहीं होगा। अस्पतालों में हड़ताल प्राइवेट अस्पताल भी बंद हैं। कांग्रेस पार्टी ने हिसाब मांगा तो मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद की जनसभा में 10 में से 7 कामों को पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के गिनवा दिए और अपना काम बता दिया। उनको ये भी पता नहीं कि वे किसके काम गिनवा रहे हैं क्योंकि कुछ काम किया होता तो बताते। इसके बाद अपनी खीझ मिटाने के लिए अधिकारियों को ही सस्पेंड कर दिया।

Exit mobile version