विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिए अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश, वरूण सागर पर बनेगा घाट

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी: विभिन्न विकास कार्यों पर हुई चर्चा, बजट घोषणाओं पर शीघ्र अमल शुरू करे एडीए

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त सुश्री नित्या के. एवं अन्य अधिकारियों को शहर के विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एडीए से संबंधित बजट घोषणाओं पर शीघ्र कार्य शुरू करे। उन्होंने वरुण देव की मूर्ति एवं घाट निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करने, शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए बजट में घोषित सेक्टर रोड का कार्य जल्द शुरू करने, चामुंडा माता मंदिर पर श्रद्धालुओं को रात्रि मे रोशनी के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने, नाले निर्माण आदि कार्यों में तेजी लाने को निर्देशित किया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जैन समाज के हथकरघा केंद्र के लिए भूमि अवाप्ति के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। साथ ही लोहागल से जनाना अस्पताल तक सड़क को चौड़ा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा आवश्यकता होने पर थर्ड पार्टी निरीक्षण करवाया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए दिए निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शहर की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा को भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने तारागढ़ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे आरएसी की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही दरगाह थाना पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में नियमित गश्त एवं निगरानी की जाए। तारागढ़ पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का सदुपयोग किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बाहरी व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखने एवं संदिग्ध लोगों और घुसपैठियों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चलाने को निर्देशित किया। नागफनी तिराहे पर यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अजमेर को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस सतर्क रहे त​था शहर में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ाई जाने को निर्देशित किया।
Exit mobile version