Haryana News: एमडीयू में एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान शुरू

Haryana News: एनीमिया उन्मूलन को एमडीयू के साथ एकजुट हुए हेल्थ विवि, स्वास्थ्य विभाग तथा आईएमए

Haryana News: विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में एनीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने तथा इसके प्रभावी इलाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में “एनीमिया मुक्त पोषण युक्त” कैंपस अभियान का शुभारंभ हुआ। एनीमिया उन्मूलन को समर्पित इस अभियान में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के साथ स्वास्थ्य विभाग, पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एकजुट होकर समाज से एनीमिया को मुक्त करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज तथा छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम में चिकित्सकों की 17 टीमें विश्वविद्यालय की लगभग 7500 छात्राओं, महिला शिक्षकों, महिला कर्मियों व कैंपस में रहने वाले महिला समुदाय के रक्त की जांच करेंगी। विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल के बाद राधाकृष्णन सभागार में एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।

भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर तथा पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल ने कन्या छात्रावास परिसर में भागीरथी गर्ल्स हास्टल में- एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान का उद्घाटन किया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा सीएमओ डा. रमेश चन्द्र आर्य व आईएमए प्रेसिडेंट डा. आरती साहू ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की।

मुख्यातिथि डा. शरणजीत कौर ने कहा कि स्वस्थ भविष्य, स्वस्थ समाज और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य बारे जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एनीमिया से मुक्ति के लिए प्रभावित लोगों को सही जानकारी और उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है।

पं भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति प्रो. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि एमडीयू ने एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान के जरिए सामाजिक चेतना एवं स्वास्थ्य का बड़ा बेड़ा उठाया है।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य ही स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र का आधार है। उन्होंने कहा कि एमडीयू का एनीमिया मुक्त पोषण युक्त कैंपस अभियान में प्रथम चरण में एमडीयू समुदाय को जोड़ा जाएगा।

Exit mobile version