CM Hemant Soren से झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

CM Hemant Soren से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड जनाधिकार महासभा के एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने झारखंड जनाधिकार महासभा एवं विभिन्न संगठनों के कुछ महत्वपूर्ण मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर राज्य सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक यथोचित कार्रवाई की जाएगी।

CM Hemant Soren से झारखंड जनाधिकार महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।press Release

इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में राजनीतिक कार्यकर्ता एवं चुनावी विश्लेषक  योगेंद्र यादव, झारखंड जनाधिकार महासभा के धर्म वाल्मीकि, फादर टॉम कावला, ज्यां द्रेज, सिराज दत्ता, एलिना होरो, मंथन, दिनेश मुर्मू, आलोका, नितिन मुंडा उपस्थित रहे।

source: http://prdjharkhand.in

Exit mobile version